Blog- Information Centre

How to read Jamabandi and revenue record in Himachal Pradesh ( है -आ – सै , Hectare – Are – Centare ) – Part 2

How to extract share and land measurement of each owners of land mentioned in Jamabandi .

How to measure land in Kanal and Marla

1 Marla = 206 Sq. Feet. = 19.2 Sq. Meters
20 Marla = 1 Kanal = 384 Sq. Meters

नोट : – सबसे पहले हम रकवा इकाई पर नज़र डालेंगे जहाँ पर है -आ – सै लिखा हो वहां पर निचे लिखा फार्मूला लगेगा ( ये इकाई काँगड़ा, हमीरपुर ,ऊना और हिमाचल के कुछ अन्य भागो में प्रचलित है ) .

चरण 1 – सबसे पहले कॉलम नंबर 3 पर आये – नाम मालिक व एहवाल

इस कॉलम मे कुल भाग तथा मालिक के हिस्से लिखे होते है जैसे की कुल भाग (4) राम लाल (1) श्याम लाल (1) राजकुमार (2) पुत्र जनक सिंह स्थानीय निवासी I हम इन्ही मालिकों को पुरे आर्टिकल में सिखने के लिए लेंगे I

चरण 2 – अब कॉलम नंबर 4 परआये – नाम काश्तकार व एहलवाल

काश्त व कब्जा स्वयं, अगर ये लिखा है तो राम लाल , श्याम लाल , राजकुमार का कब्जा है इस जमीं पर I

और अगर इस कॉलम में सीता देवी , राधा रानी आता है या कोई और नाम आता है तो जमीं पर कब्जा इन लोगो का गिना जाएगा, फिलहाल हम इस कॉलम में काश्त व कब्ज़ा स्वयं मानेंगे I

चरण 3 – अब कॉलम नंबर 6 पर आये – नंबर खसरा हाल

मान लीजिये यहाँ पर 2 खसरा है एक का नंबर 25 है दूसरे का 26 नंबर है I

चरण 4 – अब कॉलम नंबर 7 पर आये – रकवा हर खेत व मिजान खाता मय किस्म अराजी

मान लीजिये की खसरा नंबर 25 के सामने 00-03-84 लिखा है और खसरा नंबर 26 के सामने 00-11-52 लिखा है इसका मतलब है की दोनों खसरे में कितनी जमीन है I जैसे की खसरा नंबर 25 में 384 ÷ 19.2 = 20 मरला निकला यानी 1 कनाल जमीन है इस खसरे में I खसरा नंबर 26 में 1152 ÷ 19.2 = 60 मरला निकला यानी 3 कनाल जमीन है इस खसरे में I इस तरह पूरी जमीन 4 कनाल इस जमाबंदी में है I

चरण 5 – अब हम रामलाल, श्यामलाल , राजकुमार का खसरा नंबर में हिस्सा निकालेगे इसमें ये फार्मूला लगेगा I

हिस्सा / कुल भाग X रकवा ÷ 19.2 = जमीन मरला में ÷ जमीन कनाल में I

खसरा नंबर 25 में – राम लाल का हिस्सा – 1 / 4 X 384 = 96 ÷ 19.2 = 5 मरला , यही फार्मूला सभी में लगेगा हिस्सा निकलने के लिए I

खसरा नंबर 26 में – अब हम राजकुमार को ले लेते है, राजकुमार का हिस्सा – 2 / 4 X 1152 = 576 ÷ 19.2 = 30 मरला I

हिस्सामालिक का नामखसरा नंबररकवाकुल जोड़
1राम लाल255 
  261520 मरला यानि 1 कनाल
1श्याम लाल255 
  261520 मरला यानि 1 कनाल
2राजकुमार2510 
  263040 मरला यानि 1 कनाल

संक्षिप्त में – राम लाल के पास 1 कनाल , श्याम लाल के पास 1 कनाल और राजकुमार के पास 2 कनाल जमीन है I

Part 3 में हम बीघा बिस्वा बिसवांसी का हिस्सा निकालना सीखेंगे I

If you have missed Part 1 , click on below given link

How to read Jamabandi and revenue record in Himachal Pradesh ( Part 1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *